एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कनखल थाना परिसर में नवनिर्मित मंदिर और कार्यालय भवन का किया उद्घाटन, पूजा-अर्चना कर सभी पुलिसकर्मियों को संयम, श्रद्धा और सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी

हरिद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने मंगलवार को कनखल थाना परिसर में नवनिर्मित मंदिर और कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने पूजा-अर्चना कर सभी पुलिसकर्मियों को संयम, श्रद्धा और सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी।

थाना कार्यालय के पुराने भवन का जिर्णोद्धार कर एक नया थाना कार्यालय एवं आगंतुक कक्ष तैयार किया गया है, जिससे आम जनता को स्वच्छ और व्यवस्थित वातावरण में अपनी समस्याएं रखने में सुविधा होगी।

एसएसपी डोबाल ने निर्माण कार्य की सराहना कर कहा कि इससे पुलिस कार्य प्रणाली और अधिक प्रभावी होगी और आम जनमानस को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी, एएसपी सदर, सीओ नगर, सीओ यातायात, सीओ रुड़की, सीओ ज्वालापुर सहित कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *