एसएसपी अजय सिंह बोले, हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार

 

हरिद्वार । मध्यप्रदेश की महिला को उच्च न्यायालय से पिरान कलियर दरगाह में नमाज पढ़ने की अनुमति दिए जाने के फैसले के बाद हरिद्वार पुलिस भी पूरी तरह से चौकसी बरत रही है। एसएसपी अजय सिंह ने साफ किया कि उन्हें हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार है। बोले कि कोई भी शिकायतकर्ता महिला को परेशान करता है, तब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मूल रूप से नीमच मध्यप्रदेश की रहने वाली एक महिला ने हाईकोर्ट में पिरान कलियर दरगाह कैंपस में नमाज अदा करने से रोकने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की थी। गैर मुस्लिम महिला का कहना था कि वह सिडकुल की एक फार्मा कंपनी में कार्यरत है और उसकी आस्था अपने धर्म में पूरी तरह से है लेकिन उसका दोस्त मुस्लिम है। वह धार्मिंक स्वतंत्रता के अधिकार के तहत पिरान कलियर दरगाह कैंपस में नमाज अदा करना चाहती है। वह जब भी नमाज अदा करने जाती है, तब कट्टरपंथी संगठन इसका विरोध करते है।

हाईकोर्ट ने युवती के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उसे पिरान कलियर दरगाह कैंपस में नमाज अदा करने की अनुमति दे दी। इधर, हाईकोर्ट के फैसले के बाद एसएसपी अजय सिंह भी पूरी तरह से सजगता बरत रहे हैं। बकौल एसएसपी कि हाईकोर्ट के फैसले का पालन कराया जाएगा। यदि कोई कोर्ट के फैसले का विरोध करता है तो उसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। बोले कि अभी हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं मिली है, जैसे ही आदेश मिलता है तब उसका पालन कराया जाएगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *