सिडकुल की कंपनी से चोरी हुआ कॉस्मेटिक का सामान बरामद, तीन कर्मचारी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
हरिद्वार । सिडकुल की एक कंपनी से दो दिन पहले चोरी हुआ कॉस्मेटिक का सामान पुलिस ने सोमवार दोपहर को तीन कर्मचारियों के पास से बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है। कंपनी के प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कंपनी स्वामी त्यागराजन पुत्र गोबिन्द ने शिकायत में बताया था कि उनकी कंपनी कॉस्मेटिक का सामान बनाती है। कंपनी के ही कर्मचारी बीती चार जून की रात कॉस्मेटिक की पेटी चोरी कर ले गए। आरोप लगाया कि कई बार कंपनी से कॉस्मेटिक का सामान चोरी किया गया है। सोमवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि कंपनी से चोरी हुआ कॉस्मेटिक तीन कर्मचारी बेचने की फिराक में बहादराबाद की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने सिडकुल के एडीबी चौक पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों को रोक लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से कॉस्मेटिक का सामान बरामद हुआ। सख्ती से पूछने पर उनकी निशानदेही पर तीन पेटी कॉस्मेटिक का सामान बरामद हुआ। कार्यवाहक थाना प्रभारी एसएसआई शहजाद अली ने बताया कि सुनील पुत्र जयवीर सिंह निवासी बिजमपुर मोनावाला नजीबाबाद और दीपक कुमार पुत्र नेत्रपाल निवासी बधार थाना मंगोला जिला मथुरा और विकास कुमार पुत्र ईश्वर सिंह निवासी जगनपुर थाना कैराना जिला शामली हाल नेहरू कॉलोनी सिडकुल हर्बल कंपनी से चोरी किए गए कॉस्मेटिक सामान की तीन बेटियां बरामद हुई। जिन्हें कोर्ट से जेल भेज दिया है।