हरिद्वार में अवैध खनन पर प्रशासन की ओर से की गई कड़ी कार्रवाई, 68 लाख रुपए जुर्माने के साथ दो क्रेशर सीज, कार्रवाई से खनन माफियाओं में मच गया हड़कंप
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को जनपद के भोगपुर क्षेत्र में कई दिनों से रात के समय कुछ स्टोन क्रेशरों द्वारा नदियों से अवैध खनन कर अवैध रूप से उप खनिज तैयार कर उप खनिज का अवैध भण्डारण/परिवहन करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला खनन अधिकारी एवं तहसीलदार हरिद्वार को इस अवैध खनन/भण्डारण/परिवहन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने तथा अनियमित्ता पाये जाने पर संलिप्त स्टोन क्रेशरों को सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने के लिये सीज करने के निर्देश दिये थे।
जिला खान अधिकारी/भू-वैज्ञानिक श्री रवि नेगी, तहसीलदार सुश्री शालिनी, उप राजस्व निरीक्षक आदि की संयुक्त टीम ने आज भोगपुर क्षेत्र में छापेमारी की कार्रवाई की, जिसमें अवैध खनन/भण्डारण/परिवहन में संलिप्त दो स्टोन क्रेशरों-तिरूपति क्रेशर एवं श्री कृष्णा क्रेशर की पैमाइश करने पर दोनों क्रेशरों द्वारा अवैध परिवहन पाया गया।
संयुक्त दल की जांच में तिरूपति क्रेशर में लगभग छह हजार टन तथा श्री कृष्णा क्रेशर में लगभग दस हजार टन अवैध परिवहन पाया गया, जिसके लिये तिरूपति क्रेशर पर 23 लाख रूपये का तथा श्री कृष्णा क्रेशर पर 45 लाख रूपये का अर्थदण्ड लगाते हुये, दोनों क्रेशरों को अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया गया है। यह जानकारी जिला खान अधिकारी/भू-वैज्ञानिक रवि नेगी ने दी।