केंद्रीय विद्यालय रुड़की क्रमांक-एक के छात्र-छात्राओं ने सीमा पर तैनात सैन्य जवानों को भेजी राखियां
रुड़की । केंद्रीय विद्यालय रुड़की क्रमांक-एक के छात्र-छात्राओं ने सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए राखी तथा राखी के संदेश से सजे कार्ड भेजे। इस मौके पर मुख्य अतिथि अनीता बिष्ट ने कहा कि राखियां सजाने में छात्र-छात्राओं की कल्पनाशीलता तथा रचनात्मकता उभर कर आई है। अपनी परम्परा और संस्कारों से जोड़े रखने में ऐसे कार्यक्रम अहम भूमिका निभाते हैं। प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट ने कहा कि हमारे सैनिक दिनरात सीमा पर सजग रहकर देश की सुरक्षा करते हैं और त्योहार में भी अपने घर नहीं जा पाते। उनको हम ये अहसास दिलाना चाहते हैं कि आप अकेले नही हैं बल्कि हम सब आपके साथ हैं। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में श्रेया तोमर प्रथम, अवनि द्वितीय, युवराज तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 6 से 8 के वर्ग में कीर्ति प्रथम, अर्थ द्वितीय और प्रणय सैनी तृतीय रहे। कक्षा 9 से 12 के वर्ग में जिया कश्यप प्रथम, साक्षी द्वितीय, आमिर सुहैल तथा प्रणिता तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान उप प्राचार्या अंजू सिंह, ओमबीर सिंह, पूनम कुमारी, संध्या पवार, अमरीश कुमार, रवीना यादव, जया मलिक आदि मौजूद रहे।