चीनी मिल ने गन्ना समितियों को जारी किया बंदी का अंतिम नोटिस, मिल को क्षमता से आधा गन्ना भी नहीं मिल रहा, रोज 10 से 12 घंटे नो केन की वजह से पेराई बंद रहती है
रुड़की / लक्सर । लक्सर चीनी मिल 14 अप्रैल को अपना पेराई सत्र 2024-25 बंद करेगा। रविवार को मिल के प्रधान प्रबंधक ने लक्सर, ज्वालापुर, लिब्बरहेड़ी व इकबालपुर गन्ना समितियों को सत्र समाप्ति का अंतिम नोटिस जारी किया है।
इससे पहले मिल प्रबंधन 7 अप्रैल में पहला व 9 अप्रैल में दूसरा नोटिस जारी कर चुका है। प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि मिल में फिलहाल गन्ने की फ्री खरीद की जा रही है। किसान गन्ना समिति की पर्ची के बिना अपना गन्ना सीधे मिल के गेट कांटे पर लाकर तुलवा रहे हैं।
फिर भी मिल को क्षमता से आधा गन्ना भी नहीं मिल पा रहा है। इससे मिल में रोज 10 से 12 घंटे नो केन की वजह से पेराई बंद रहती है। इसे देखते हुए 14 अप्रैल में सत्र समाप्त करने का आखिरी नोटिस दिया गया है।