शीघ्र ही किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाने के लिए पंजीकरण कराए जाएंगे, गन्ना विकास परिषद रुड़की के सुनहैटी में किसान संगोष्ठी का आयोजन
रुड़की । उत्तराखंड गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के द्वारा गन्ना विकास परिषद रुड़की के माध्यम से परिक्षेत्र के ग्राम सुनैहटी, हरिद्वार में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करते हुए एस सी डी आई (डिप्टी) बी के चौधरी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष की सट्टा नीति/गन्ना आपूर्ति नीति किसानों के लिए बेहद लाभदायक है । विगत वर्ष अतिवृष्टि से फसल को हुए नुकसान की दृष्टिगत पिछले वर्ष की गई गन्ना आपूर्ति को बेसिक कोटा में सम्मिलित नहीं किया गया है। जिससे किसानों के बेसिक कोटा को नुकसान नहीं होगा। संगोष्ठी में किसानों ने अच्छी गन्ना आपूर्ति नीति के लिए गन्ना आयुक्त महोदय उत्तराखंड को धन्यवाद दिया । उन्होंने बताया कि शीघ्र ही किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाने हेतु पंजीकरण कराए जाएंगे ।
गन्ना विकास निरीक्षक अमित सैनी द्वारा विभागीय योजनाओं से किसानों को जोड़ने का आह्वान किया गया। सीडीआई राजीव कुमार पंवार द्वारा पेड़ी प्रबंधन एवं सहफसली खेती पर किसानों को और अधिक अपने के लिए अपील की गई। गन्ना विकास निरीक्षक इब्राहिम द्वारा गन्ने में लगने वाले रोग एवं उनके नियंत्रण की जानकारी दी गई। चीनी मिल प्रतिनिधि आनंद सिंह विष्ट द्वारा गन्ने की नवीनतम प्रजाति के बारे में जानकारी दी गई। सहायक प्रचार प्रसार अधिकारी मनोज कुमार लांबा द्वारा वैज्ञानिक विधियों से खेती के लाभ बताए गए । गन्ना पर्यवेक्षक खरग सेन द्वारा वर्तमान में किसानों के लिए किये जा रहे कार्य की जानकारी दी गई। नरेंद्र कुमार एवं प्रविंद्र वर्मा द्वारा कीटनाशकों के बारे में जानकारी दी गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत कुमार जितेंद्र सिंह सत्येंद्र कुमार आशीष सिंह नवदीप चौधरी धर्मपाल सिंह ब्रह्म सिंह सत कुमार सिंह सुशील कुमार लोकेंद्र कुमार रमेश चंद्र मोहती कुमार मनीष कुमार रविंद्र सिंह सुखदेव सिंह सतबीर सिंह पिंकी सिंह अरुण चौधरी निखिल चौधरी यशपाल सिंह सुखपाल सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।