दिल्ली की करोलबाग विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत गौतम के पक्ष में प्रचार कर रहे है उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुशील पेंगोवाल, बोले-केजरीवाल ने सिर्फ जनता को धोखा दिया
भगवानपुर । उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्य करने के सदस्य सुशील पैंगोवाल ने दिल्ली विधानसभा के करोल बाग विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत गौतम के पक्ष में भाजपा को मतदान करने के लिए घर-घर जाकर संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की योजनाओं से दिल्ली की जनता त्रस्त है उन्होंने इस बार भाजपा की सरकार बनाने का मन लिया है। केजरीवाल ने सिर्फ जनता को धोखा दिया है, वो केवल मुफ्त योजनाओं के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं। असल में इन योजनाओं का कोई अधिक समय तक लाभ नहीं है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ही ऐसी सरकार है जो दिल्ली का विकास अच्छे से कर सकती है। केजरीवाल शासित आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले दस सालों से दिल्ली में कोई विकास कार्य नहीं किया है, केवल मुफ्त की योजनाओं के सहारे राजनीति चमकाते रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। कहा की दिल्ली में डबल इंजन की सरकार जरूरी है। उनके साथ विशाल मुखिया, सुरेंद्र आदि भी मौजूद रहे।