शिक्षक अपने देश और दुनिया, दोनों का भविष्य बनाता है, जीबीवीएम पब्लिक स्कूल खानपुर में मनाया गया शिक्षक दिवस
भगवानपुर । जीबीवीएम पब्लिक स्कूल खानपुरमें शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला मुख्य अतिथि रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, अनुज त्यागी उपस्थित रहे। इस अवसर परखंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने शिक्षा का महत्व सभी शिक्षार्थियों को बताया तथा उन्होंने कहा कि शिक्षा की वह व्यक्ति है जो समाज के अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर कर समाज में प्रकाश ला सकता है। श्यामवीर सैनी ने भी सभी शिक्षक हुए शिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया समाज में परिवर्तन के लिएउनके योगदान कोअमूल्य बताया। इस अवसर पर पीसीएस में सफलता प्राप्त की आशीष शर्मा को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष की कहानी सभी शिक्षाओं को बताई । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौधरी, शिक्षक अंकित धीमान, दिनेश, अंजलि, दीपक सैनी, अमित सैनी, नीरज सैनी, मीनू सैनी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।