आम जनता तक पहुंच रहा है सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ: पुष्कर सिंह धामी, सीएम ने संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में की पूजा-अर्चना

भगवानपुर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जन आशीर्वाद यात्रा के तहत भगवानपुर में रोड शो किया। रोड शो में क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समस्याओं का समाधान कर उनका निरस्तारण किया जा रहा है। समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की समस्याओं का समाधान होगा। मुख्यमंत्री धामी ने रविदास मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में सुबोध राकेश की जीत में थोड़ी कमी रह गई थी, इस बार रिकॉर्ड मतों से जीत होगी। कहा कि सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर काम कर रही है। समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए कानून का सरलीकरण जारी रहेगा। केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना के तहत प्रत्येक घर में गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है। आयुष्मान कार्ड जारी करके प्रत्येक भारतीय नागरिक को पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कराया है। किसानों की आय दोगुनी की जाएगी। राज्य सरकार चौबीस हजार सरकारी पद भरने का काम कर रही है। कुछ लोग चुनाव के दौरान तरह-तरह की घोषणा कर रहे हैं। कुछ लोग रोजगार देने की बात कर रहे थे जो अब खुद ही बेरोजगार हो गए हैं। भगवानपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे का जो काम अधूरा पड़ा है, उसे मुआवजा दिलाकर जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है कि भाजपा का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से सभी खुश है केंद्र की मोदी और राज्य की धामी सरकार सभी वर्ग व क्षेत्र का विकास करा रही है। उन्होंने भाजपा नेता सुबोध राकेश की पीठ थपथपाई और कहा है कि वह जुझारू होनहार और कर्मठ कार्यकर्ता है। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा, झबरेड़ा देशराज कर्णवाल, ज्वालापुर सुरेश राठौर, जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, सुबोध राकेश, देवेंद्र अग्रवाल, सतीश शर्मा, जॉनी केसरिया, अरविंद साद, जय भगवान सैनी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सैनी, डॉक्टर राजेश सैनी, देवी सिंह राणा अजय सैनी आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *