महाराजा अग्रसेन का भगवा ध्वज अहिंसा और सूर्य का प्रतीक है: रचित अग्रवाल, वैश्य समाज के लोगों द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई गई
भगवानपुर । कस्बे में वैश्य समाज के लोगों द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई गई। इस दौरान प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने कहा कि देश में सबसे पहले महाराजा अग्रसेन ने समाजवाद की नींव रखी। महाराजा अग्रसेन ने माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से 5146 साल पहले अग्रोहा में एक समृद्ध और विकसित राज्य का निर्माण किया। महाराजा अग्रसेन के राज्य का उल्लेख महाभारत में भी मिलता है। अग्रोहा महाराजा अग्रसेन की राजधानी थी। उन्होंने अहिंसा धर्म का पालन किया। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन के श्रेष्ठ पुत्र वीभू थे। उस समय महाराजा अग्रसेन ने 18 महायज्ञों का आयोजन किया। उन्होंने अपने 18 पुत्रों के बीच अपने राज्यों को विभाजित किया। महाराजा अग्रसेन जी का भगवा ध्वज अहिंसा और सूर्य का प्रतीक है। इस मौके पर नितिन गोयल, जितेंद्र अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, मन्नू अग्रवाल, मोहित यादव, अनिमेष शर्मा, सूरज मिश्रा, कृष्णा अग्रवाल, सोनू कश्यप, धंनजय अग्रवाल, वंदन अग्रवाल, कमल अग्रवाल, अमित चौधरी आदि मौजूद रहे।