भाजपा सरकार ने इन चार सालों में प्रदेश को गर्त में धकेल दिया, बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवाओं को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा: रश्मि चौधरी
रुड़की । महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी ने गैस व तेल की बढ़ती कीमतों को केंद्र सरकार की विफलता बताते हुए कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार-अबकी बार का नारा देने वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने अब तक मंहगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।उन्होंने कहा कि कमरतोड़ बढ़ती महंगाई के कारण आज देश का हर नागरिक परेशान है।श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि आज देश बहुत ही नाजुक मोड़ पर खड़ा है।देश की जनता का रोजगार तथा कारोबार से ध्यान हटा दिया गया है।उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ लाया गया अध्यादेश उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए है और इसे किसान हित में वापस लिया जाना चाहिए।