Advertisement

अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिरी कार, नववर्ष मनाने आ रहे थे हरियाणा के पांच युवक, कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल निकाला गया

हरिद्वार । हरिद्वार देहरादून हाईवे पर शंकराचार्य चौक से चंद कदम की दूरी पर हरियाणा के यात्रियों की कार अनियंत्रित होकर तिरछे पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नहर में जा गिरी। कनखल पुलिस ने कार सवार पांच युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद गंगा से सकुशल बाहर निकाल लिया। घटना शुक्रवार देर रात एक बजे कनखल क्षेत्र में घटित हुई। रुड़की की ओर से आ रही कार के चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। परिणामस्वरूप कार रेलिंग तोड़ते हुए सीधे गंग नहर में जा गिरी। शंकराचार्य चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। जल पुलिस को मौके पर बुलाया गया। एसआई खेमेंद्र सिंह गंगवार की अगुवाई में पुलिस टीम एवं जल पुलिस ने चंद मिनटों में कार में फंसे सभी युवकों को बाहर निकालकर तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया। जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि कार सवार युवकों के नाम देवेंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी समराडा पानीपत हरियाणा (चालक), साहिल पुत्र धर्मवीर, जितेंद्र पुत्र सुनहरा, राजेश पुत्र बलवान और दीपक पुत्र बलवीर सिंह निवासीगण सरकथल सोनीपत हरियाणा हैं। बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है। कार को भी क्रेन की मदद से निकाला जा रहा है। बताया कि सभी नए साल का जश्न मनाने यहां आ रहे थे। पुलिस टीम में संतोष रावत, प्रदीप, कृपाल सिंह, जल पुलिस के गोताखेर प्रवीण शर्मा और गौरव शर्मा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *