दिल्ली पब्लिक स्कूल रुड़की में कक्षा 12 के बच्चों को विदाई दी, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, सबका मन मोह लिया
रुड़की । दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा बारह के बच्चों के लिए विदाई समारोह हुआ। इस दौरान कक्षा 11 के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक प्रदीप बत्रा व राम अग्रवाल ने दीप जलाकर किया। मौके पर निदेशक प्रदीप बत्रा और राम अग्रवाल ने बच्चों को उनकी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम एवं स्वानुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। प्रधानाचार्य ने बच्चों को परीक्षा में धैर्य, लगन व मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। निर्णायक मंडल ने मिस्टर डीपीएस कार्तिक अग्रवाल व मिस डीपीएस श्रेया अग्रवाल को घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त मिस इवनिंग ऐश्वर्या व मिस्टर इवनिंग अपूर्वा प्रसाद को चुना गया। शैक्षिक क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर मिस साइंस भव्या सोनी एवं मिस्टर साइंस शुभम कालरा, मिस कॉमर्स आर्या श्रीवास्तव तथा देवांश गुप्ता मिस्टर कॉमर्स घोषित किए गए। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रांजल त्यागी को मिस्टर स्पोर्ट्स एवं विजयता चौधरी को मिस स्पोर्ट्स चुना गया। प्रदीप बत्रा व राम अग्रवाल ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। मौके पर निदेशिका मनीषा बत्रा, रीशू अग्रवाल ने भी बच्चों को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।