देहात में टूर्नामेंट होने से गांव के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाने का मौका मिलता हैं: सुबोध राकेश, गांव डालूवाला में किक्रेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जमकर बरसे रन
धनौरी । डालूवाला गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने फाइनल मैच उद्घाटन करते हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का कहा कि युवा क्रिकेट बहुत ज्यादा तेजी से पसंद कर रहे हैं क्रिकेट युवाओं के भविष्य को निहार रहा है। इस दौरान उन्होंने पिच पर बैटिंग भी की। उन्होंने कहा कि आजकल क्रिकेट में ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी अपना भविष्य चुन सकते हैं। क्रिकेट की लोकप्रियता विश्व में सबसे ज्यादा है और इंडिया में सबसे बेहतरीन फॉर्मेट आईपीएल के रूप में खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि मेहनत करो और देश का नाम रोशन में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करो। इस अवसर पर सुनील बंसल मंडल अध्यक्ष भगवानपुर, आशीष दीवान, मोहित कुमार, राकेश, सचिन, मांगेराम,रवि कुमार,श्रवण कुमार,नेपाल सिंह,बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल आदि मौजूद रहे।