प्रदेश में जारी कोरोना का कहर, आज आए 4759 नए मरीज, सात संक्रमितों की मौत

देहरादून । उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 4759 नए मरीज मिले और सात संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 96 हजार को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार शनिवार को देहरादून में 1802, अल्मोड़ा में 143, बागेश्वर में 120, चमोली में 243, चम्पावत में 112, हरिद्वार में 607, नैनीताल में 565, पौड़ी में 259, पिथौरागढ़ में 176, रुद्रप्रयाग में 159, टिहरी में 108, यूएस नगर में 395 और उत्तरकाशी में 70 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। शनिवार को देहरादून में छह जबकि नैनीताल में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7475 हो गई है। शनिवार को राज्य में संक्रमण की दर 12.48 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत के करीब रही है। शनिवार को 38 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 28 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य भर में शनिवार को 2712 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों व होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 28907 रह गई है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *