केंद्रीय बजट में सम्पूर्ण क्षेत्र और वर्गों के विकास की ऐतिहासिक नींव रखी गई, बोले भाजपा के दिग्गज नेता प्रदीप चौहान
भगवानपुर । जिला पंचायत किशनपुर जमालपुर से सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप चौहान ने केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि केंद्रीय बजट में सम्पूर्ण क्षेत्र और वर्गों के विकास की ऐतिहासिक नींव रखी गई है। इससे भारत विकसित राष्ट्र बनने के साथ ही विश्व गुरू बनेगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में पेश हुआ बजट सबका साथ सबका विकास के संकल्प पर आधारित है। कहा कि केंद्रीय बजट में ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसके लिए ख्याल न रखा गया हो। केंद्रीय बजट से निश्चित तौर पर उतराखण्ड के विकास कार्यों पर बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा, इसमें सभी वर्ग शामिल है। जिनके विकास से ही विकास की परिभाषा पूरी होती है। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में उत्तराखंड विकास की राह पर तेजी के साथ आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस बजट से उतराखण्ड हर स्तर पर आगे बढ़ेगा और युवाओं से लेकर गरीब लोगों की दोगुनी आय होगी।