होली को लेकर पुलिस ने वार्ड नंबर 8 और 6 में लोगों के साथ की बैठक, थानाध्यक्ष ने होली का त्योहार को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की
भगवानपुर । आज थाना भगवानपुर द्वारा सराहनीय पहल करते हुये नगर पंचायत भगवानपुर के वार्ड 08 व 06 में रंगों के पर्व होली के उपलक्ष्य में लोगो के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भगवानपुर पुलिस द्वारा नगर वासियो को होली की बधाई देते हुए लोगो से आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को मनाने की अपील की गई, साथ ही साथ लोगो से कहा गया कि वह अपने आस-पास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को दे, त्यौहार में उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उपस्थित वार्ड 08 से सभासद पति मांगेराम-नीटू व वार्ड 06 से सभासद गुलशेर व उनके भाई इरफान द्वारा अपने वार्ड के लोगो के साथ मिलकर थाना भगवानपुर से आये थानाध्यक्ष संजीव थापरियाल, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजकुमार, बिट अधिकारी संदीप राणा का स्वागत करते हुए उनके द्वारा त्यौहार के लिये जन जागरण हेतू चलाई जा रही इस मुहिम की सराहना करते हुये भगवानपुर पुलिस को हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया।