30 सितंबर को निर्माणाधीन हाईवे पर हुई लूट की वारदात का कलियर पुलिस ने किया खुलासा, लूट का मास्टरमाइंड निकला पीड़ित का दोस्त, चार बदमाश धरे, कब्जे से लूटी गई नगदी, जेवरात, मोबाइल फोन और तमंचा बरामद

कलियर । क्षेत्र में 30 सितंबर को निर्माणाधीन हाईवे पर हुई लूट की वारदात का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई नगदी, जेवरात, मोबाइल फोन और तमंचा बरामद किया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि लूट का मास्टरमाइंड पीड़ित का ही दोस्त है।

थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि 30 सितंबर को विशांत सैनी निवासी कृष्णानगर रुड़की अपने साथी सुनील के साथ बाइक से कलियर रोड होकर घर जा रहा था। जैसे ही वे बाजुहेड़ी गांव के पास पहुंचे तो तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोककर तमंचे के बल पर मारपीट करते हुए मोबाइल, सोने की चेन, अंगूठी, मोबाइल और नगदी लूट ली थी। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विशांत के साथी सुनील कुमार को पकड़कर पूछताछ की। सुनील ने कबूल किया कि उसने अपने साथियों अंकुर सैनी, कन्हैया निवासी मेहवड़ खुर्द उर्फ नागल और मनोज कुमार निवासी कलियर के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने निर्माणाधीन 6-लाइन नहर पटरी के पास से चार आरोपितों को लूटी गई संपत्ति और एक देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार,व0उ0नि0 बबलू चौहान,उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान,हे0का0 सोनू कुमार, रबिन्द्र बालियान, जमशेद अली,का0 राहुल चौहान, फुरकान अहमद, जितेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, विजयपाल सिंह, सचिन सिंह,चालक नीरज राणा,एसओजी टीम हे0का0 चमन सिंह,का0 राहुल नेगी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *