भगवानपुर । जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कस्बे और आसपास के देहात क्षेत्र के गांवों में मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गई। इसमें आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। ग्रामीण भी झाकियों के साथ-साथ भजनों पर थिरकते नजर आए। शोभा यात्रा मंदिर के प्रांगण से शुरू होते हुए कस्बे की मुख्य गलियों से होते हुए निकाली गई। श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा करते हुए जोरदार स्वागत किया।वहीं भगवानपुर में शिव मंदिर कोढूमल से प्रारंभ होकर शोभायात्रा बाजार से होते हुए संपन्न हुईं। भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने शोभायात्रा में प्रतिभाग करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जीवन संपूर्ण मानव जाति को अधर्म, अन्याय एवं अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र और संदेशों से हमें सत्य, प्रेम, त्याग, शांति, सेवा भाव और सद्भावना की भी प्रेरणा मिलती है। वे मानवता के सच्चे संरक्षक और मार्गदर्शक है। उनके श्रीमुख से निकले वाक्य आज गीता के रूप में हमें प्रेरित करते हैं। उन्होने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने मनुष्य को निष्काम कर्म के लिए सदैव समर्पित रहने, दीन-दुखियों एवं समाज के उपेक्षित वर्ग के कल्याण का भी संदेश दिया है।
Leave a Reply