आयकर की नई व्यवस्था से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने आम बजट को सराहा
रुड़की । रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने मोदी सरकार के आम बजट की सराहना की है।उन्होंने कहा है कि वित्त मंत्री सीतारमण ने जनता को राहत पहुंचाने वाला बजट पेश किया है। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था में शामिल होने वाले करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी। किसी व्यक्ति की अगर सालाना आमदनी नौ लाख रुपये है तो उसे 45 हजार रुपये ही टैक्स देना होगा। यह उसकी आमदनी का पांच फीसदी ही होगा। उसे 25 फीसदी कम टैक्स देना होगा। पहले जहां उसे 60 हजार रुपये टैक्स देना होता था। अब उसकी जगह 45 हजार ही टैक्स देना होगा। इसी तरह अगर किसी की 15 लाख की सालाना आमदनी है तो उसे 1.5 लाख रुपये ही टैक्स देना होगा। यह उसकी आमदनी का 10% होगा। उसे अब 20 फीसदी कम टैक्स चुकाना होगा। पहले उसे 1,87,500 रुपये टैक्स देना होता था। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि गरीबों को 1 वर्ष तक फ्री अनाज देने की व्यवस्था अपने आप में सराहनीय हैं।मोदी सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया है कि टीवी सस्ते होंगे। वजह पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी 5% से घटाकर 2.5% कर दी गई है। मोबाइल फोन भी सस्ते होंगे, क्योंकि मैन्युफैक्चरिंग के लिए कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई। हीरों की कीमतें कम होंगी। मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले सीड पर ड्यूटी कम की गई है। उन्होंने बताया कि आज बजट सुनने से लगा है कि केंद्र में गरीबों किसानों मजदूरों व मध्यम वर्ग के लिए चिंता करने वाली सरकार है। बजट में गरीबों के लिए केंद्र सरकार का सबसे बड़ा एलान आवासीय योजना को लेकर हुआ। पिछले साल के मुकाबले सरकार ने इस बार आवासीय योजना के बजट में 66 फीसदी की बढ़ोतरी की है।