रोजेदारों ने घरों में अदा की तीसरे जुमे की नमाज, नमाजियों ने मुल्क में अमन और कोरोना से निजात की मांगी दुआ
रुड़की । रमजान के तीसरे जुमे पर रोजेदारों ने घरों में ही जुमे की नमाज अदा की। नमाजियों ने मुल्क में अमनो अमान और कोरोना वायरस की महामारी से निजात की दुआ मांगी।रमजान माह के तीसरे शुक्रवार (जुमे) पर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं से मस्जिद में भीड़ न जुटाने की अपील की थी और जिस पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सभी को अपने अपने घरों में नमाज अदा करने की अपील की है। लोगों ने अपने अपने घरों में माहे रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अदा की। रमजान का तीसरा अशरा शुरू हो चुका है। यह 21वें रोजे से शुरू होकर चांद के हिसाब से 29वें या 30वें रोजे तक चलता है।