आर०एन०आई० इण्टर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा का परिणाम शानदार रहा, हाईस्कूल में शमा प्रवीण ने 91.61% और इण्टरमीडिएट में सपना ने 89.81% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रबंधक संचालक अभिषेक शुक्ला एवं प्रधानाचार्य राजेश कुमार आर्य ने दी छात्र-छात्राओं को बधाई
भगवानपुर । आर०एन०आई० इण्टर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा का परिणाम शानदार रहा। विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं का परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा घोषित किया गया जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा में शानदार पदर्शन करते हुए विद्यालय का परीक्षा परिणाम 85.29% रहा। इसमें विद्यालय की छात्रा शमा प्रवीण ने 91.61% अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दावा डोली ने 89.20% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान एवं आशुपाल ने 89% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अंकिता कुमारी एवं पलक पुण्डीर ने 88.6% अंक, आर्यनपाल ने 87.8%, मंयक सिंह गौतम ने 86%, खुशी आर्य ने 85.4%, आरजू ने 85.2% अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।इण्टरमिडिएट में छात्रा सपना ने 89.81% अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, छात्रा पायल सैनी ने 86% अंकों के साथ द्वितीय स्थान एवं छवि सैनी 85.4% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्तम रहने पर कॉलेज के प्रबंधक संचालक अभिषेक शुक्ला एवं प्रधानाचार्य- राजेश कुमार आर्य ने बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की तथा आगे भी इस प्रदर्शन को जारी रखने हेतु सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता शर्मिला नागर, परीक्षा प्रभारी आलोक कण्डवाल, परीक्षा सह-प्रभारी राजीव कुमार, परीक्षा सहायक बासुदेव प्रसाद कक्षा 12वीं कक्षा ध्यापिका – रश्मि कण्डवाल, डॉ० सारिका सैनी, कक्षा 10 वीं कक्षाध्यापिका दीया सनी ने बोर्ड परीक्षा में टॉपर छात्र एवं छाताओ को मिठाई खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया। बधाई देने वालों में वरिष्ठ लिपिक मांगेराम उर्फ नीटू, शिक्षक-शिक्षिकाएं आराधना, चारु, राजेश न्चन्द्र, मनीषा, पूनम, दिविता, लालत गर्ग, नीरज कुमार मोहित कुमार, गीता बंसल, प्रदीप गौतम आदि शामिल रहे।