उत्तराखंड में बड़ा हादसा, तेज बहाव में आकर बही स्कूल बस, मचा हड़कंप
देहरादून । उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है। लगातार बारिश से जिलेभर के नदी-नाले भी उफान पर आ गए। इसी बीच चंपावत जिले के टनकपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है ।जानकारी के मुताबिक स्कूल बस एमडीएम स्कूल की थी।मंगलवार सुबह बच्चों को लेने जा रही थी। इसी बीच बस किरोड़ा नाला पार करने के दौरान तेज बहाव में आकर पलट गई। गनीमत रही कि इसमें बच्चे नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बस में केवल चालक व क्लीनर थे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया । स्कूल बस को जेसीबी से निकाला जा रहा है।