शिक्षामंत्री की सुरक्षा में कोताही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने की बड़ी कार्रवाई, 5 सब इंस्पेक्टर समेत 18 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 5 SPO और 18 होमगार्ड पर भी गिरी गाज
चंडीगढ़ । हरियाणा के यमुनानगर में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर की सुरक्षा में कोताही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। 1 महिला सब इंस्पेक्टर सहित 5 सब इंस्पेक्टर 18 अन्य पुलिस कर्मियों और 5 एसपीओ व 18 होमगार्ड के जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में जो हेड कॉस्ट होमगार्ड के जवान मौके पर तैनात थे उन्हें पूरी तरह से बर्खास्त करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं एसपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। बता दें कि यमुनानगर में 2 दिन पहले पीटीआई एवं ड्राइंग टीचरों ने सुबह 6:00 बजे शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के घर का घेराव किया था। इस दौरान कोविड नियमों का भी उल्लंघन किया गया. जिससे शिक्षा मंत्री और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए खतरा हो गया था।इस दौरान पुलिस लगातार दो दिनों तक पीटीआई गेस्ट टीचरों को जगह-जगह से खदेड़ रही थी। लेकिन उसके बाद भी पीटीआई एवं ड्राइंग टीचर यमुनानगर से बाहर नहीं गए। लिहाजा, शनिवार को इस मामले को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाई और लगभग 200 से ढाई सौ पीटीआई अमन टीचरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया। साथ ही काम में लापरवाही करने के मामले में एक महिला सब इंस्पेक्टर सहित 5 सब इंस्पेक्टर, 18 अन्य पुलिस कर्मचारी, 5 एसपीओ और 18 होमगार्ड के जवानों को सस्पेंड कर दिया है। यमुनानगर एसपी कमलदीप गोयल ने इस मामले में जो मौके पर हेड कॉस्ट होमगार्ड के जवान तैनात थे उन्हें पूरी तरह से बर्खास्त करने के लिए भी आदेश जारी किए हैं।