भगवानपुर । इब्राहिमपुर मसाही कला गांव के नवनिर्वाचित प्रधान की ओर से गांव से पेड़ कटवाने के मामले में मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील दिवस के दौरान कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस मामले में ग्राम प्रधान पक्ष के ग्रामीणों ने भगवानपुर थाने पहुंचकर थाने का घेराव किया। जिन लोगों की ओर से पेड़ काटने की शिकायत की गई है उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शनिवार को घाड़ क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर मसाई कला के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान घनश्याम के समर्थन में कई ग्रामीण भगवानपुर थाने पहुंचे। उनका कहना है कि ग्राम प्रधान पर लगाए गए पेड़ काटने के आरोप गलत हैं। कुछ लोग गलत शिकायत कर रहे हैं। इसके बाद ग्रामीणाों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों शांत नहीं हुए। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करेगी। साथ ही ग्राम प्रधान ने कुछ ग्रामीणों पर अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे कार्रवाई की मांग भी की। जिसके बाद ग्रामीण वापस लौट गए।
Leave a Reply