चोरों ने जूनियर हाईस्कूल में बोला धावा, किचन में रखे सामान पर किया हाथ साफ, दो दिन बाद स्कूल खुला तो प्रबंधन को तब पता लगा चोरी का

हरिद्वार । सिडकुल के रोशनाबाद स्थित जूनियर हाईस्कूल में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरो ने किचन में रखे सामान पर हाथ साफ कर लिया। दो दिन बाद जब स्कूल खुला तब जाकर प्रबंधन को चोरी का पता चला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रधानाचार्य संजय चौहान की ओर से सिडकुल पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा गया है कि पिछले सप्ताह भी रात में चोरों ने निर्माणाधीन स्कूल के शौचालय से दो दरवाजे, खिड़की आदि चोरी कर लिए थे। उस संबंध में भी पुलिस से शिकायत की गई थी। लेकिन उसमें भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके बाद दो दिन पूर्व फिर से विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। शिकायत में कहा कि गुरुवार सुबह जब स्कूल का ताला खोला गया तो कीचन की दीवार टूटी मिली। चोर किचन में रखा सामना, गैस सिलेंडर, बर्तन, लोहा आदि चोरी कर ले गए। प्रधानाचार्य ने कहा कि स्कूल तालाब से सटा हुआ है। चोर तालाब के रास्ते स्कूल की आठ फीट ऊंची दीवार तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *