व्यापारियों ने ज्वालापुर कोतवाली में पुलिसकर्मियों को कोरोना योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया, कहा कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना पुलिस विभाग ने किए सराहनीय कार्य

हरिद्वार । जिला व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी एवम जिला महामंत्री संजीव नैय्यर के नेतृत्व में शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर की टीम ने कोरोना काल में जनसेवा में योगदान करने के लिए ज्वालापुर कोतवाली परिसर में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया। शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि निरंतर 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, मीडिया एवं अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस संकट के दौर में निष्पक्ष भाव से अपनी सेवाएं प्रदान की है। पुलिस विभाग का आमजन की सुरक्षा के साथ-साथ यातायात व्यवस्था, न्याय व्यवस्था एवं आम जनता के लिए मित्रवत व्यवहार रहता है। समाज के प्रति पुलिस की सेवाओं को देखते हुए शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों एवं समस्त कोतवाली स्टाफ को सम्मानित किया गया है। व्यापार मंडल संरक्षक प्रवीण कुमार एवं राकेश मल्होत्रा ने कहा कि संकट के दौर में पुलिस विभाग ने अपनी जान जोखिम में डालकर अनेक सराहनीय कार्य किए हैं। मरीजों के लिए एंबुलेंस, उपचार की व्यवस्था, जरूरमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिसकर्मियों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। संरक्षक रवि धींगरा ने कहा कि व्यापार मंडल ने सदैव शासन प्रशासन का सहयोग किया है। पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि व्यापार मंडल एवं सामाजिक संस्थाओं ने पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनसेवा का कार्य किया है, उसके लिए व्यापार मंडल सम्मान का पात्र है। पुलिस विभाग व्यापार मंडल के सहयोग का सदैव ऋणी रहेगा। सम्मान समारोह में तहसील अध्यक्ष मृदुल कौशिक, नवदुर्गा व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि धींगड़ा, कोषाध्यक्ष डा.पवन सिंह, ओमप्रकाश विरमानी, ओमप्रकाश पाहवा, अनिरुद्ध मिश्रा, मगन बंसल, सुमित पटपटिया, प्रमोद कुमार, गौरव गोयल, अनूप जिंदल, मुकेश सैनी, सतेंद्र मेहता आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share