चार निरीक्षक और दो उपनिरीक्षकों के तबादले, प्रवीण कोश्यारी को डोईवाला कोतवाली की जिम्मेदारी
देहरादून । शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने 4 निरीक्षकों और 2 उप निरीक्षकों के ट्रांसफर किए हैं।
निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत को प्रभारी निरीक्षक डोईवाला से प्रभारी एसआईएस शाखा पु.का. बनाया गया।
निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी को प्रभारी एसआईएस शाखा पु.का. से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला बनाया गया।
निरीक्षक सतवीर सिंह बिष्ट को प्रभारी निरीक्षक थाना नेहरू कॉलोनी से प्रभारी साइबर/एडीटीएफ शाखा पु.का. बनाया गया।
निरीक्षक प्रदीप चौहान को साइबर/एडीटीएफ शाखा पु.का. से प्रभारी निरीक्षक थाना नेहरू कॉलोनी बनाया गया।
उप निरीक्षक अशोक राठौर को आईटीडीए स्थित यातायात कंट्रोल रूम से थानाध्यक्ष कालसी बनाया गया।
उप निरीक्षक ऋतुराज सिंह को थानाध्यक्ष कालसी से आईटीडीए स्थित यातायात कंट्रोल रूम भेजा गया।