तेज रफ्तार कार पलटने से हुआ दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के पांच ने गंवाई जान, हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के रामगढ़-तनोट सड़क मार्ग पर आज एक कार पलटने से तीन महिलाओं समेत पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह श्रद्धालु गंगानगर के थे। यह भारत पाकिस्तान की सीमा के निकट विख्यात तनोट मातेश्वरी मंदिर में दर्शनों के लिये जा रहे थे। तभी उनकी तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं। इनमें चार लोगों की मौत मोके पर हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गंगानगर निवासी विशाल सारण अपने परिवार के साथ भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित तनोट मातेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना एवं दर्शनों के लिये शनिवार को अपनी कार से जैसलमेर आये थे। रविवार सुबह तनोट के लिए रवाना हुए थे। एसपी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर संभवतः ओवरस्पीड या कार का टायर फटने से गाड़ी पलट गई। इसके बाद कई पलटी खाते हुए सड़क से नीचे गड्ढे में गिर गई। इससे गाड़ी में सवार पांच लोगों में से 4 की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा एक श्रद्धालु की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हो गई। उन्होंने बताया कि विशाल सारण (32) और उसकी पत्नी रिंकू (28), विशाल की बहन वर्षिका जाट (26), विशाल की मौसी का लड़का अर्जित (29), विशाल की मामी और अंजू पत्नी राजीव (29) की मौत हुई है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *