लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर एवं गन्ना विकास परिषद, लिब्बरहेड़ी ने हर घर तिरंगा यात्रा निकाली
रुड़की। आज लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर एवं गन्ना विकास परिषद, लिब्बरहेड़ी ने संयुक्त रूप से समिति क्षेत्र के ग्राम कुरडी, सैदपुरा, लिब्बरहेड़ी, मण्डावली, दहियाकी, नगला सलारू, मन्नाखेड़ी, लहबोली, उद्दलहेड़ी एवं मुंडेट में मोटर साईकिलों पर तिरंगा यात्रा निकालकर दिनाँक 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा ध्वज लगाने के लिए प्रेरित किया। तिरंगा यात्रा की शुरुआत समिति कार्यालय से चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने की, इस अवसर पर सुशील राठी ने कहा कि हम सबको अपने-अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा ध्वज लगाना चाहिए। इस अवसर पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीरेंद्र कुमार चौधरी, सचिव प्रभारी अनन्त सिंह, गन्ना विकास निरीक्षक किरणपाल सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, सुरेश कुमार, समिति कर्मचारी पंकज कुमार, राजकुमार, संजीव भट्ट, सुधांशु त्यागी, नकुल चौहान, भारत सिंह, नरेश कुमार कुमार, विमलेश कुमार, उज्जवल, राज सिंह, सत्येंद्र शर्मा, बलविंदर सिंह सुनील कुमार, रविंद्र कुमार, सोनी कुमार, नरेश देवी, गन्ना पर्यवेक्षक पृथ्वीराज चौहान, छोटेलाल, विजय कुमार शर्मा, मामराज पंवार, दिनेश सकलानी, जयप्रकाश, यशमोद, सुनील सेमवाल, देवेंद्र कुमार, दीपक कुमार, प्रमोद शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।