राज्य के विकास का पहिया रोकने के लिए त्रिवेन्द्र रावत जिम्मेदार, अपने कार्यकाल में रहे सिर्फ जीरो वर्क सीएम, बोले मंगलौर आप प्रभारी नवनीत राठी

रुड़की । मंगलौर विधानसभा में आम आदमी पार्टी मंगलौर विधानसभा प्रभारी नवनीत राठी ने प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के बयान पर पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज त्रिवेन्द्र सिंह रावत को प्रदेश के राजस्व की चिंता सता रही है लेकिन हकीकत में राज्य को चार साल पीछे ढकेलने के लिए त्रिवेन्द्र सिंह रावत ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल में कोई काम नहीं किया और जब उनसे विकास कार्यों के बार में पूछा गया तो वो बिना जवाब दिए दुम दबाकर भाग खडे हुए। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से 5 विकास कार्यों के बारे में पूछा था लेकिन त्रिवेन्द्र सिंह रावत एक भी काम गिनाने में कामयाब नहीं हो पाए। उन्होंने किसी का अगर विकास किया है तो सिर्फ अपना विकास किया है। उन्होंने आगे कहा कि आज प्रदेश में राजस्व घाटे के लिए त्रिवेन्द्र सिंह रावत ही दोषी हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में माफियाओं को सरंक्षण दिया और माफियाओं ने शराब और अवैध खनन को बढावा देकर प्रदेश के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया। राज्य का सरकारी कोष पूरी तरह से खाली हो गया। उन्होंने कहा कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत दिल्ली माॅडल पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन वो ये जान लें कि किसी को काम को पूरा करने के लिए साफ नीयत की जरुरत होती है। दिल्ली में राजस्व इसलिए ज्यादा है क्योंकि वहां सरकार ने व्यापारियों के कहने पर टैक्स कम किया और सरकार ईमानदारी से टैक्स वसूल कर उस पैसे को जनता के लिए खर्च करती है। दिल्ली सरकार का बजट पहले 30 हजार करोड था जो ईमानदार टैक्स वसूली से 5 साल में दोगुना होकर 60 हजार करोड तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को अधिकतर काम करवाने के लिए एलजी को फाईल भेजनी पडती है लेकिन कम संसाधनों के बावजूद भी दिल्ली सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। शिक्षा,स्वास्थ,रोजगार,सडक,पुल निर्माण,महिलाओ के लिए मुफ्त बस सेवा,बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा,मुफ्त बिजली पानी जैसी योजनाओं से आज दिल्ली की जनता आप की सरकार से बेहद खुश है। जिन योजनाओं पर पूरा देश गर्व कर रहा है ,उन योजनाओं से बीजेपी को दिक्कतें ज्यादा हैं। कर्नल कोठियाल ने दिल्ली चलने के लिए बीजेपी कांग्रेस के नेताओं को न्योता दिया था ,कि दिल्ली चलें और वहां के अलग अलग माॅडल देखें, लेकिन डर के मारे दिल्ली नहीं गए बीजेपी और कांग्रेस के नेता। वो जानते हैं कि दिल्ली में अभूतपूर्व कार्य आप की सरकार ने किए हैं। नवनीत राठी ने आगे कहा कि आप पर बयानबाजी बंद करें त्रिवेन्द्र रावत और पहले अपने गिरबां में झांके कि जो करोडों रुपये केन्द्र ने राज्य के विकास के लिए दिए उसका हिसाब वो जनता को कब देंगे। लेकिन सच ये है कि उस पैसे अपने कार्यकाल में ठिकाने लगाने काम उन्होंने और उनके चहेतों ने किया है। आप पार्टी यह पूछना चाहती है कि अगर वो पाक साफ थे तो क्यों सत्र के दौरान उन्हें दिल्ली तलब किया गया और मुख्यमंत्री की कुर्सी गंवानी पडी। क्यों उनके मंत्री और विधायक उनकी शिकायतें लेकर बार बार दिल्ली जाकर नाराजगी व्यक्त करते थे। उनका अपने ही मंत्रियों और विधायकों से सामंजस्य नहीं था। आज आप पार्टी का नाम लेना उनकी भी मजबूरी बन गया है ,क्योंकि आप पार्टी काम की राजनीति करती है। आप पार्टी के बढते जनाधार से घबरा गई है बीजेपी। आप पार्टी का हर वादा गारंटी है। अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं वो करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि त्रिवेन्द्र रावत कहते हैं कि घोषणा करने का अधिकार सिर्फ मुख्यमंत्री को होता है ,तो रावत जी जनता को बताएं कि आपकी कितनी घोषणाएं आज तक पूरी हुई। बीजेपी ने इन 5 सालों में सिर्फ तीन मुख्यमंत्री बदले ,बीजेपी एक जुमलेबाज पार्टी है जिसके जुमलों से अब जनता उब चुकी है। त्रिवेन्द्र सिंह रावत जीरो वर्क सीएम रहे और आप पर निशाना साधकर उनका अधूरा ज्ञान भी सामने आ गया है। आप पार्टी काम की राजनीति करने वाली पार्टी है,आप जो कहती है वो करके दिखाती है और इस बार काम के नाम पर वोट पडेंगे इसलिए त्रिवेन्द्र जी अब अपना रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लीजिए क्योंकि जनता अपना वोट देने से पहले नेताओं के रिपोर्ट कार्ड चेक करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share