शहीद दिवस के अवसर पर सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और अन्य संस्थानों में दो मिनट का मौन रखा गया
हरिद्वार । शहीद दिवस के अवसर पर सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और अन्य संस्थानों में 11 बजे दो मिनट का मौन रखा गया। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे के निर्देशन में दो मिनट का मौन रखकर देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। इस दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी एस शाक्य सहित विकास भवन के अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।