रुड़की में भारी बारिश के बाद बस अड्डे के पास सड़क पर करंट फैलने से दो लोगों की मौत, घटना पर मौजूद पुलिस अफसर ने करंट को बंद कर अन्य लोगों को जान बचाई
रुड़की । रुड़की में भारी बारिश के बाद बस अड्डे के पास सड़क पर करंट फैलने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक पुरुष और एक महिला की जान गई है। वहीं, घटना पर मौजूद पुलिस अफसर ने करंट को बंद कर अन्य लोगों को जान बचाई। घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रोडवेज बस अड्डे के पास भारी बारिश के दौरान बिजली के तारों से घिरे एक खंभे के नीचे अचानक करंट फैल गया, और बस का इंतजार कर रहे एक पुरुष और एक महिला इसकी चपेट में आ गए। देखते ही देखते वह जोर से चिल्लाने लगे। जिस खंभे के पास वह खड़े थे वहां पर अन्य कोई मौजूद नहीं था। जैसे ही करंट लगने पर महिला सरोज और पुरुष प्रदीप की चीख सुनी तो पास में खड़े लोगों ने मौके की तरफ दौड़ लगाई। इस दौरान मौके पर किसी एक व्यापारी को करंट का हल्का झटका लगा और उसने चीखकर कहा कि करंट लग रहा है। ऐसे में सूचना पर वहां कुछ दूर पर खड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसमें एसएसआई अभिनव शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने तत्काल बिजली कनेक्शन वाले ट्रांसफार्मर से सप्लाई को बंद कराई। इसके बाद महिला और पुरुष को देखा तो वह जमीन पर गिर गए थे। उन्होंने आसपास मौजूद गाड़ियों में तत्काल दोनों को बैठाया और सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि सरोज निवासी देहरादून कांवली रोड निवासी कलियर दर्शन के लिए आई थी। वहीं, पुरुष की पहचान प्रदीप निवासी थिथोला(रुड़की) के रूप में हुई है।