मिलावटी तेल की शिकायत पर प्रशासन ने दो जगह मारा छापा, दो स्पेलर को किया सील
रुड़की । रुड़की में मिलावटी तेल बेचे जाने की शिकायत पर प्रशासन की टीम ने रुड़की के बिटीगंज बाजार में छापेमारी की। इस दौरान दो स्पेलर को सील कर दिया गया। वहीं तेल के कुछ सेम्पल भी टीम अपने साथ ले गयी है। रुड़की डिप्टी कलेक्टर आईएएस प्रतीक जैन के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने रुड़की के बीटीगंज बाजार में छापा मारा। इस दौरान दुकानों पर जांच की तो मिलावटी तेल बनाये जाने की आशंका टीम को हुई। टीम ने स्पेलर स्वामियों से इस बारे में पूछा तो वह सही जबाब नही दे पाए। इसके बाद टीम ने दो स्पेलर पर सील लगा दी। इसके साथ ही दोनों स्पेलरों से तेल के कुछ सेम्पल भी टीम द्वारा अपने कब्जे में लिए गए हैं। प्रतीक जैन ने बताया कि तेल मिलावट का अंदेशा है अभी सेम्पल लिए गए हैं। यह क्लीयर नही है कि मिलावट की गई है या नही यह जांच के बाद पता लगेगा कि किस प्रकार का तेल है। वहीँ सोयाबीन और सरसों के कुछ डिब्बे भी मौके से मिले हैं उनके बारे में स्पेलर स्वामी से पूछा गया है।