रुड़की । हाईवे पर साइलेंसर निकालकर बाइकों को दौड़ा रहे कांवडियों को देखकर गांव के कुछ युवकों ने भी अपनी बाइकों के साइलेंसर निकाल दिए। उन्हें गांव में दौड़ाने लगे। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने एतराज जताया। जिसके चलते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान दोनों पक्षों के नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में तीन को हायर सेंटर रेफर किया गया है जबकि बाकी का इलाज सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। हाईवे पर साइलेंसर निकले दुपहिया वाहनों में कई कांवड़िए जा रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिझौली के एक पक्ष के कुछ युवकों ने अपनी बाइकों के साइलेंसर निकाल दिए और बाइकों को गांव की गलियों में दौड़ने लगे। शोर सुनकर गांव के कुछ लोगों को परेशानी हुई। उन्होंने उन्हें रोककर समझाने का प्रयास किया। लेकिन युवक नहीं माने। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। बताया गया है कि दोनों पक्षों के लोगों में देखते ही देखते कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसके बाद दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची। गांव में पुलिस को देख कई लोग भाग गए। जिसके बाद मौके से पुलिस ने दोनों पक्षों के नौ घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने सभी घायलों का उपचार शुरू किया। तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इंस्पेक्टर मंगलौर राजीव रौथाण ने बताया कि घायलों में दिनेश, अर्जुन, विनोद, जितेंद्र, निखिल, बब्बू, वेद प्रकाश आदि हैं। विनोद, दिनेश और अर्जुन को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। अभी पुलिस के पास कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply