उत्तराखंड: विजिलेंस की टीम ने दो हजार रुपये की रिश्वत लेने पर मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार, एक छात्रा से नंदा गोरा योजना में मिलने वाली धनराशि के फार्म में लगने वाले प्रमाण पत्र की एवज में धनराशि मांगी थी
ऊधमसिंहनगर । सितारगंज में विजिलेंस की टीम ने दो हजार रुपये की रिश्वत लेने पर मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश निवासी वार्ड 6 शिशु मंदिर के पास को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया। कमलेश ने एक छात्रा से नंदा गोरा योजना में मिलने वाली धनराशि के फार्म में लगने वाले प्रमाण पत्र की एवज में धनराशि मांगी थी। इसकी शिकायत विजिलेंस से की गई थी। इस पर टीम ने आज कमलेश को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।