ट्रक की टक्कर से उत्तराखंड पुलिस की गाड़ी डिवाइडर से टकराई, हादसे में एक सिपाही की मौत, एसआई और कैदी समेत सात लोग घायल, मचा हड़कंप
देहरादून । बागपत के खेकड़ा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक की टक्कर से उत्तराखंड पुलिस की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। जिससे नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल की मौत हो गई और चार पुलिस कर्मी व तीन कैदी घायल हो गए। इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के नैनीताल की पुलिस लाइन में तैनात एसआई रमेश सिंह कंबोज, कांस्टेबल अरुण कुमार मौर्य, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार, नवीन मंगलवार को नैनीताल जेल से हरियाणा के जींद में तीन कैदियों को पेशी के लिए लेकर आए थे। हत्या के प्रयास के मामले में तीनों कैदियों मोनू उर्फ मंडी व अमित उर्फ मित्ता निवासीगण नहला भूना, अमरजीत उर्फ मीनू निवासी जूनामान को कोर्ट में पेश करके पुलिस कर्मी वापस नैनीताल लौट रहे थे। वह मंगलवार देर शाम को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे तो बागपत में पीछे से एक ट्रक ने पुलिस वाहन में टक्कर मार दी। इससे पुलिस वाहन डिवाइडर में टकरा गया और उसमें सवार पुलिस कर्मी व कैदी घायल हो गए। खेकड़ा थाना पुलिस ने उन सभी को एंबुलेंस में जिला अस्पताल भेजा, जहां कांस्टेबल अरुण कुमार मौर्य को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य पुलिस कर्मियों व कैदियों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस वाहन को टक्कर मारने के बाद चालक वहां ट्रक को छोड़कर भाग गया। वहीं सीओ खेकड़ा युवराज सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।