उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2025 की प्रारंभिक परीक्षा का कार्यक्रम किया जारी, 26 जून को आयोजित होगी परीक्षा
हरिद्वार । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार)-2025 की प्रारंभिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
पीसीएस-2025 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 18 जून से आयोग की अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकते हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने पीसीएस 2025 की प्रारंभिक परीक्षा की विज्ञप्ति आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दी है।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि 26 जून रविवार को प्रासुबह दस बजे से मध्याह्न 12 बजे तक प्रथम सत्र में सामान्य अध्ययन और अपराह्न दो से चार बजे तक द्वितीय सत्र में सामान्य बुद्धिमत्ता विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।