भगवानपुर पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में चलाया सत्यापन, 75 के सत्यापन और 32 पर जुर्माना लगाया
भगवानपुर । पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया । अभियान में 50 से अधिक लोगों के सत्यापन किए। जबकि 32 लोगों को सत्यापन न कराए जाने पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना भी किया है। अभियान के बाद कस्बे में हड़कंप की स्थिती मची रही। रविवार सुबह भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने एक टीम गठित कर सत्यापन अभियान के लिए भेजी। अभियान में खुद उन्होंने भी मोर्चा संभाला। औद्योगिक क्षेत्र, होटलों और ढाबों पर काम करने वाले लोगों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के तहत 75 लोगों के सत्यापन किए। साथ ही 32 लोगों ने यहां किरायेदार बिना सत्यापन के मिले। जिन पर मकान मालिकों पर दस-दस हजार रुपये के चालन किया। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र पुहाना, सिसौना और रायपुर समेत कई गांव में सत्यापन अभियान चलाया गया। सत्यापन नहीं कराने वाले मकान मालिकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई। साथ ही किरायेदारों को भी चेतावनी दी है वह वहां रहने से पूर्व थाने में आकर सत्यापन भी अनिवार्य रूप से कराएं।