प्रीतम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में चंद्रयान की लैंडिंग का लाइव प्रसारण देखा, कहा-देश के लिए गर्व का पल
भगवानपुर । रायपुर स्थित प्रीतम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में चंद्रयान की लैंडिंग का लाइव प्रसारण कर्मचारियों और अधिकारियों ने संयुक्त होकर देखा। सफल लैंडिंग के होते हुए ही तालियां से स्वागत किया। कहा कि भारत के हर व्यक्ति के लिए हर गर्व का पल है। इस मौके पर पुलीन भालोठिया, योगेश कुमार, कुलदीप वर्मा, राहुल महाजन प्रवेश खान, रविंद्र कुमार जितेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे ।