अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने छबील लगाकर पिलाया राहगीरों को जल, जिलाध्यक्ष ने कहा प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य
भगवानपुर । गर्मी के दौरान अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने छबील लगाकर राहगीरों को रोककर उन्हें मीठा जल पिलाया गया।
रविवार को रायपुर औद्योगिक क्षेत्र के चौक पर अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने मीठा जल पिलाया। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अंकुश पंडित ने कहा कि गर्मी के मौसम में छबील लगाई गई। प्यास को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। उन्होंने बताया कि ठंडे पानी के साथ उबले चने भी दिए गए। यहां आने-जाने वाले हजारों यात्रियों ने ठंडा पानी व प्रसाद ग्रहण किया व आयोजकों को आशीश दिया। इस मौके पर जिला मंत्री अंतरार्ष्ट्रीय हिन्दू परिषद राजकिशोर वर्मा, ब्लॉक मंत्री भगवती प्रसाद, ब्लॉक मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल रोहित पंडित, राहुल कुमार, ओम प्रकाश, शुभम त्यागी, दीपक गुर्जर, अजय कुमार, दीपक कश्यप आदि मौजूद रहे।