शहीदों की कुर्बानी की बदौलत ही मिली थी हमें आजादी: सुशील राठी, लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर एवं गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेड़ी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

रुड़की/ मंगलौर । आज लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर एवं गन्ना विकास परिषद, लिब्बरहेड़ी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। गन्ना समिति चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी एवं गन्ना विकास परिषद अध्यक्ष ब्रजपाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सुशील राठी ने कहा कि हमें आजादी दिलाने में देश के स्वतंत्रता संग्रामियों ने जो बलिदान दिया वह हमेशा याद रखा जायेगा, हम उन सबको नमन करते हैं जिनके बलिदान के फलस्वरुप ही आज भारत प्रत्येक क्षेत्र में बुलंदियों के शिखर पर पहुंच चुका है। इस खुशी के पर्व में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक युवराज सिंह, सचिव प्रभारी अनन्त सिंह, प्रबंध कमेटी के सदस्य अनिल कुमार, ओमपाल सिंह, सईद अहमद, सुमित, पारुल कुमार, नदीम अहमद, गन्ना विकास निरीक्षक शुभम सती, गन्ना प्रर्यवेक्षक जय गोपाल कुशवाहा ,वीरेंद्र पाल, रीना नौलिया, विजय शर्मा,अनिल कुमार राठी, गब्बर, पंकज कुमार, दीपक, सुधांशु, अंकित वशिष्ठ,सर्वेश शर्मा इत्यादि बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी व कृषक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *