उत्तराखंड में फिर मौसम बदलेगा करवट, इस दिन हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना, तापमान में आएगी गिरावट
देहरादून । उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप खिल रही है, लेकिन सुबह और शाम के समय सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने एक फरवरी से पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। जिससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह के मुताबिक 30 और 31 जनवरी के दिन राज्यभर का मौसम शुष्क बना रहेगा जबकि राजधानी देहरादून समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है।