पूर्व केबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी की पत्नी बोली जो परिवार के नहीं हुए समाज के क्या होंगे, यह कहते ही फफक फफक कर रो पड़ी साहब सिंह सैनी की पत्नी

रुड़की । पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी की पत्नी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए। साथ ही सैनी समाज के साथ मिलकर उनका चुनाव बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी। आरोप लगाया कि कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें खर्च के तौर पर 15000 नहीं दे रहे हैं।
शुक्रवार को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के बैनर तले हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी की पत्नी सुमित्रा सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई गंभीर आरोप लगाए। कहा कि कई साल पहले उनके पति ने उन्हें और उनके बेटे को छोड़ दिया था। बाद में उनके पति ने कोर्ट में तलाक लेने के लिए याचिका दायर की। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था । साथ ही उनके पति साहब सिंह सैनी को हर महीने 15000 और वकील के 50000 रुपये खर्च देने के आदेश दिए थे, लेकिन इस आदेश के बावजूद साहब सिंह सैनी हाईकोर्ट इलाहाबाद पहुंचे। वहां भी कोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए 15 हज़ार रुपये प्रतिमाह अपनी पत्नी को देने के आदेश दिए थे। आरोप लगाया कि कोर्ट के आदेश के बावजूद उनके पति निर्धारित खर्च नहीं दे रहे हैं। साथ ही उन पर और उनके बेटे पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उनके बेटे प्रदीप सैनी ने आरोप लगाया कि साहब सिंह सैनी झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं। आरोप लगाया कि उनके पिता ने बिना शादी किए किसी अन्य महिला को अपने साथ रखा हुआ है जबकि कानूनन अभी भी सुमित्रा देवी उनकी पत्नी है । उन्होंने कहा कि जो शख्स अपने परिवार का नहीं हो सकता वह किसी पार्टी का नहीं हो सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक संबंधों के चलते पैसे देकर उन्होंने उन्होंने डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट फर्जी बनवाई है। उस पर कोर्ट ने रोक लगा रखी है। उन्होंने बताया कि साहब सिंह सैनी द्वारा अपनी पत्नी को नहीं अपनाए जाने से वह आज चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का लालन-पालन कर रही हैं। इस मौके पर आदेश सैनी सम्राट, अनिल सैनी, पूर्व प्रधान धर्मपाल सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share