Advertisement

उत्तराखंडियों व महिलाओं का अपमान नहीं सहेंगे: हेमा, आप महिला मोर्चा ने महिलाओं से बदसलूकी के खिलाफ राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

हरिद्वार । आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हेमा भण्डारी के नेतृत्व में चमोली जिले के हेलंग की महिलाओं के साथ वन दरोगा द्वारा की गई। बदसूलकी के खिलाफ एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को दिया । इस अवसर पर हेमा भण्डारी ने कहा कि हरेला पर्व के दिन जहाँ मुख्यमंत्री , संतरी मंत्री पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण के उपदेश दे रहे थे । वही वनदारोगा और उनके कर्मचारियों द्वारा घास लाती महिलाओ के साथ बदसूलकी कर उनसे घास छीन ली गयी एक तरफ जहाँ धामी सरकार जल जंगल जमीन पलायन को रोकने और पशुपालन को बढ़ावा देने की बात करती है वही चंद माफियाओं के साथ मिलकर पहाड़ की नारी शक्ति का अपमान कर उनकी घास छीन ली गयी और उन्हें घण्टो थाने बैठाकर रखा गया उनका उत्पीड़न किया गया । आम आदमी पार्टी महिलाओ के इस अपमान का पुरजोर विरोध करते हुए वनदारोगा और उनकी पूरी टीम के निलबंन की मांग करती है और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग करती है । यदि सरकार ने समय रहते कोई सही कदम नही उठाया तो आम आदमी पार्टी की प्रदेश महिला विंग पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी । ज्ञापन देने वालो में पूर्व प्रत्याशी ज्वालापुर ममता सिंह , महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा देवी, गीता देवी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *