प्रदेश में चल रही परिवर्तन की बयार: हरीश रावत, भगवानपुर से पूर्व सीएम ने किया हरिद्वार सम्मान यात्रा का शुभारंभ

भगवानपुर । पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि राज्य में कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ 2022 में सरकार बनाने जा रही है। प्रदेश की जनता इस बार परिवर्तन चाह रही है।
मंगलवार को चुनाव समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भगवानपुर से हरिद्वार सम्मान यात्रा का आगाज किया। यात्रा चौली से शुरू होकर कस्बे से सिकरोढ़ा गांव पहुंची। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। सिकरोढ़ा गांव में पूर्व सीएम हरीश रावत और भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने दरगाह में चादर चढ़ाई। उन्होंने कांग्रेस की जीत और प्रदेश में खुशहाली की दुआ मांगी। जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को अंधकार में धकेल दिया है। युवाओं के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। गरीब और किसानों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा। कहा कि प्रदेश की जनता ने परिर्वतन का मन बना लिया है। भाजपा की अहंकारी सत्ता की विदाई होना तय है। इस मौके पर सुशील राठी, अभिषेक राकेश, सेठपाल परमार, राव आबाद, सलीम अहमद, सुभाष सैनी, सुशील पेंगोवाल, राव फरमूद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share