ईख छिलाई व गेहूं कटाई का कार्य तेजी से शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग पर पूरा ध्यान दे रहे है किसान
रुड़की । सभी क्षेत्रों में ईख की छिलाई व गेहूं की कटाई का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। लेकिन इस बीच किसान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रख रहा है। ईख की छिलाई यदि एक खेत में हो रही है तो किसान एक दूसरे से कई कई मीटर की दूरी पर कार्य कर रहे हैं। ऐसा ही गेहूं की कटाई में हो रहा है। किसान व मजदूर अलग-अलग क्यारियों में गेहूं की कटाई कर रहे हैं। लाण इकट्ठा करने में भी किसान सोशल डिस्टेंसिंग पूरा ध्यान रख रहे हैं। सिंचाई करने में तो सोशल डिस्टेंसिंग आड़े आ ही नहीं रही है क्योंकि ट्यूबवेल चलाने के बाद किसान अकेला ही खेत पर नजर आ रहा है। गंग नहर से सिंचित खेतों में भी किसान बहुत दूर-दूर नजर आ रहे हैं। अगले तीन-चार दिन में गेहूं की तरह थ्रेसिंग का कार्य भी काफी तेजी से शुरू हो जाएगा। फिलहाल घाड़ क्षेत्र में गेहूं व सरसों की कटाई हो रही है। अगले कुछ दिनों में बांगर क्षेत्र में भी गेहूं और सरसों की कटाई का कार्य तेज हो जाएगा। फिलहाल बांगर का किसान ईख की छिलाई पर जोर दे रहा है। साथ ही गन्ने की बुआई का कार्य भी काफी तेजी से चल रहा है। किसानों का कहना है कि अगले चार पांच दिन में खेती-बाड़ी का कार्य पूरी तरह सुचारू हो जाएगा। क्योंकि बीच में ईख की कटाई नहीं हो सकी है इसीलिए चीनी मिल भी अभी काफी दिनों तक चलते रहेंगे। कोल्हू में भी गन्ने की पेराई का काम शुरू होने जा रहा है।