खड़खड़ी गंगाधर महादेवनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा, रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा मौत का कारण
हरिद्वार । खड़खड़ी गंगाधर महादेवनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर कमरे में मृत मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। पुलिस के मुताबिक पेशे से मजदूर नागेन्द्र (46) पुत्र धर्मनाथ निवासी सारन बिहार हरिद्वार के गंगाधर महादेव नगर हिलबाई पास मार्ग खड़खड़ी स्थित एक घर में रहता था। गुरुवार की सुबह कमरे के मालिक नागेंद्र को उठाने कमरे में पहुंचे। देखा कि नागेंद्र अचेत अवस्था में पड़ा है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआई जगमोहन रमोला, खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजय प्रकाश मौके पर पहुंच गए। जांच के बाद मालूम हुआ कि मजदूर मर चुका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया मजदूर की मौत का कारण हार्टअटैक बता रही है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। नागेंद्र पिछले दस सालों से हरिद्वार में रह रहा था।