कार्यकर्ता और जनता एक पेड़ अपनी मां के नाम जरूर लगाएं: रमेश सिंह गुड़िया, भाजपाइयों ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत आयोजित किए कार्यक्रम
हरिद्वार । हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा के विभिन्न बूथो पर कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप में पधारे रमेश सिंह गड़िया उपाध्यक्ष जलागम परिषद उत्तराखण्ड सरकार (राज्य मंत्री) ने कहा कि जीवन में वृक्षों का महत्व हमारे जीवन में विशेष है पेड़ पौधे मानव जीवन का आधार है मानव सभ्यता के विकास में पेड़ों के योगदान को बुलाया नहीं जा सकता है। वर्तमान परिपेक्ष में जहां ग्लोबल वार्मिंग चिंता का विषय है वहीं वृक्षारोपण करना आम व्यक्ति का दायित्व बन जाता है।भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए देशव्यापी यह अभियान हम सब को मिलकर इस अभियान को सफल बनाते हुए अपने क्षेत्र को हरा भरा बनाए, इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। भाजपा जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक आशु चौधरी, मंडल अध्यक्ष डॉ प्रणव यादव, जितेंद्र सैनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, जिला उपाध्यक्ष, निर्मल सिंह, डॉ प्रदीप कुमार,रंजीत झा, नवजोत वालिया, ग्राम प्रधान हरेंद्र चौधरी, मनीष कुमार, प्रदीप चौहान, विशाल चौधरी,पंकज, अभिनंदन गुप्ता, नवीन पंत, सुशील पवार प्रमोद प्रधान श्यामलाल सिंह, ऋषिपाल सिंह, तेजपाल सिंह यादव,रेणुचौधरी,अभिनव यादव रवि यादव ,ऋषभ यादव,अंकित शर्मा,पवन यादव,सुशील शर्मा, नफीस अंसारी, फुरकान अंसारी, विशेष चौधरी, विनीत चौधरी आदि उपस्थित रहे।